डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन

डीजल,पेट्रोल के बढ़े दामो को लेकरप्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर ब्लॉक कांग्रेस का प्रभावी प्रदर्शन



मल्हारगढ। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देश पर जिला कांग्रेस की अगुवाई में कांग्रेस नेता परशुराम सिसोदिया के नेतृत्व में बुधवार को मल्हारगढ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने प्रभावी प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार श्रीमती प्रीति भिसे को सौपा। कांग्रेसजन प्रातः 11 बजे काका गाडगिल चोराहे पर एकत्रित हुवे ओर वहां पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार मूल्य वृद्धि को लेकर अनूठा प्रदर्शन किया मोटर सायकल को औंधी रखकर कहा कि लगातार पेट्रोल डीजल के भाव बढ़ने से अटैक के कारण इसकी अकाल मृत्यु होगई है कांग्रेसजनों ने उस पर पुष्प माला चढ़ा कर श्रद्धांजलि भी अर्पित की उसके बाद वहां धरना देकर हाथ मे डीजल पेट्रोल के भाव कम करो, छः माह के बिजली बिल माफ करो कि तख्तियां लेकर गाडगिल चोराहे से एसडीएम कार्यालय तक नारे बाजी करते हुवे रैली के रूपमे ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन का वाचन करते हुवे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के भावों में लगातार वृद्धि कर आमजनों की जेबो पर डाका डालने का काम कर रही है, अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के भाव लगातार कम होने के बाद भी यहां प्रतिदिन भाव बढ़ाये जारहे है यह किसानों के साथ ही आमजनों पर कुठाराघात है। ज्ञापन में यह भी बताया गया कि बढ़े हुवे बिजली के बिलो में भारी वृद्धि की गई है यह उपभोक्ताओं के साथ छलावा जिन उवभोक्ताओ के 100 से 200 रुपये के बिजली के बिल आरहे थे उन्हें 6 हजार तक के बिल थमा दिए है शिवराज सरकार बिजली के बिल आधे करने की नोटंकी कर रही है,गरीब मजदूर, व्यापारी व आमजन काफी दुःखी एवं परेशान है बिल हाफ नही छः माह के माफ होना ही चाहिए अन्यथा कांग्रेसजन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।


प्रदेश की भाजपा सरका जनता का विश्वास खोचुकी है इसे अब सरकार में बने रहने का कोई मौलिक अधिकार नही रहा है ऐसी भृष्ट ओर निकम्मी सरकार को तत्काल प्रभाव से भंग कर देना ही न्यायोचित होगा।


इस मौके पर पूर्व जनपद अध्यक्ष बंशीलाल सोनी, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अजहर हयात मेव ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अजित कुमठ रामचंद्र करुण, पूर्व पार्षद अनिल बोराना,पूर्व जिला पंचायत सदस्य अशोक खींची, नगर कांग्रेस अध्यक्षगण विजेश मालेचा,बाबू भाई मेवाती, विष्णु फरक्या, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमल परसिंधया, हेमंत गुप्ता,चौथमल गुप्ता, विरेन्द्र राणावत, सतीश पाटीदार, नेमीचंद डाका, पार्षद दिलीप तिवारी,अंकित अग्रवाल,जहांगीर टेलर,बाबूलाल बड़ोदिया, महेंद्र गेहलोत,पंकज पामेचा,किशोर टेलर, राहुल तिवारी, दीपक भूरिया,अजय श्रीमाल, हीरालाल सूर्यवंशी,रोशन पठान, शैलेन्द्र जेन, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मोजूद थे।


Popular posts
पूर्व महिला सरपंच,,,,, पर जेल की कारवाही ,,,,,विकास कार्य में भ्रस्टाचारी ,,,?
Image
प्रशासन की छापामार कार्यवाही, मौके पर लगभग 1000 कट्टे राशन का चावल जप्त।
Image
सोयाबीन बीज वितरण में किसानों के साथ भेदभाव
Image
नीमच रोटरी क्लब में सत्र 2020- 2021 के लिए श्री विजय जोशी अध्यक्ष नियुक्त, साथ ही कार्यकारणी की हुई घोषणा*
Image