*नीमच रोटरी क्लब में सत्र 2020- 2021 के लिए श्री विजय जोशी अध्यक्ष नियुक्त, साथ ही कार्यकारणी की हुई घोषणा*
Dinesh sharma
जावद । रोटरी क्लब नीमच के चुनाव विगत दिनों सम्पन्न हुए जिसमें अध्यक्ष पद हेतू एडवोकेट श्री विजय जोशी निर्वाचित हुए ।
नवीन-सत्र 2020 - 21 के लिए अध्यक्ष श्री विजय जोशी ने अपनी कार्यकारिणी घोषित कर दी जिसमेँ सचिव राजेश पोरवाल (पोरवाल मेडिकल्स), कोषाध्यक्ष सत्यनारायण जागेटिया, उपाध्यक्ष पद हेतू प्रथम उपाध्यक्ष सतीश कुमार तोतला, द्वितीय उपाध्यक्ष अमित गोयल, तृतीय उपाध्यक्ष संजय बैगानी, सहसचिव विजय दुआ, एक्जीक्यूटिव सेक्रेटरी सुशील कुमार जाधव, सभा-सचेतक सत्यप्रकाश उपाध्याय, प्रवक्ता मुकेश कालरा, सम्पादक प्रवीण शर्मा साथ ही कार्यकारिणी सदस्य मंजीत सिंह अरोरा व युजवेंद्र सिंह भाटिया को बनाया गया है...!
रोटरी क्लब का नवीन सत्र 1 जूलाई 2020 से प्रारंभ होकर 30 जून 2021 तक रहेगा...!